लोगों को जागरूक कर साइबर अपराध में लायें कमी : एसपी
जिले के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को पुलिस सभागार में सभी अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक समीक्षा बैठक की.
संवाददाता, दुमका जिले के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को पुलिस सभागार में सभी अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने जिले में गत दिनों हुए कांडों की समीक्षा करने के साथ-साथ लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने साइबर फ्रॉड के मामलों में कमी लाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर जागरुकता चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने हाल के दिनों में सड़क हादसों में हुए इजाफा को देखते हुए वाहनों की चेकिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच करने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की स्थिति में कार्रवाई करने को कहा. एसपी ने थाना प्रभारियों को क्षेत्र में पुलिस गश्ती को भी प्रभावकारी बनाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी इकुड डुंगडुंग, एसडीपीओ मुख्यालय विजय कुमार महतो, एसडीपीओ जरमुंडी अमित कच्छप, सभी प्रभाग के पुलिस निरीक्षक व थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है