दुमका में गैंगरेप की पीड़ित स्पेन की टूरिस्ट को मिला 10 लाख रुपए का मुआवजा, पति को सौंपा गया चेक

झारखंड के दुमका में गैंगरेप की शिकार हुई स्पेन की टूरिस्ट को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 10 लाख रुपए (11,126.20 यूरो) का मुआवजा दिया गया है.

By Mithilesh Jha | March 4, 2024 8:10 PM

दुमका, आनंद जायसवाल : झारखंड के दुमका में गैंगरेप की शिकार हुई स्पेन की टूरिस्ट को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 10 लाख रुपए (11,126.20 यूरो) का मुआवजा दिया गया है. पैसे उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. चेक की प्रतिलिपि और राशि ट्रांसफर से संबंधित पत्र पीड़िता के पति को दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रदान किया.

पीड़िता के पति ने कहा- पुलिस ने फास्ट एक्शन लिया

गैंगरेप पीड़िता के पति ने झारखंड और दुमका पुलिस की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि अब तक 3-4 अपराधियों की गिरफ्तारी हो गयी है. जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. यह संतोष की बात है. उन्होंने अब तक की कार्रवाई को लेकर झारखंड सरकार और पुलिस को धन्यवाद दिया है. कहा कि इसमें काफी फास्ट एक्शन लिया गया और कई दोषियों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता व तत्परता पर भी धन्यवाद जताया.

झालसा रांची के कार्यकारी अध्यक्ष की पहल पर दिया मुआवजा

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार यानी झालसा रांची के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार तथा प्राधिकार के सचिव उत्तम सागर राणा के संयुक्त रूप से बैठक कर झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत स्पेनिश मूल की पीड़िता को 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने का फैसला किया. उसके उपरांत इस राशि को यूरो मुद्रा में परिवर्तित कराकर पीड़िता के खाते में जमा कर दिया गया है.

Also Read : झारखंड शर्मसार, स्पेन की महिला पर्यटक से दुमका के हंसडीहा में सामूहिक बलात्कार, 3 पकड़ाए

अब आगे के सफर पर निकलेंगे स्पेनिश दंपती

मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेनिश दंपती मंगलवार को अपने वर्ल्ड टूर पर आगे बढ़ेंगे. डीसी ने बताया कि उन्हें जो जानकारी है उसके अनुसार, पीड़िता मंगलवार को अपने सफ़र के लिए रवाना होगी. हम लोग उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे.

झारखंड पर्यटन की ओर से भी जताया गया खेद

झारखंड पर्यटन की ओर से भी ‘एक्स’ पर खेद जताया गया है. कहा गया है कि हम झारखंड पर्यटन हाल ही में दुमका में हुई घटना पर दुख व अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करते हैं. हम ऐसे जघन्य कृत्यों की निंदा करते हैं. मुश्किल समय में इस दौरान हमारी संवेदनाएं पीड़ित के साथ हैं.

Also Read : Jharkhand: स्पैनिश महिला टूरिस्ट से गैंगरेप के 3 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, 164 के तहत दर्ज होगा पीड़िता का बयान

कानूनी कार्रवाई के लिए काम कर रहीं एजेंसियां : पर्यटन विभाग

हम सभी के लिए न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के साथ एकजुटता से खड़े रहेंगे. विधिसम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं. अपराधकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है. पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए सुरक्षित माहौल स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version