श्रीश्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ 15 से

बैठक में मुख्य रूप से श्रीश्री 1008 राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ 15 से 23 मई तक कराने का निर्णय लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:07 AM

नोनीहाट. श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार एवं पूर्व जिप सदस्य राधे सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से श्रीश्री 1008 राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ 15 से 23 मई तक कराने का निर्णय लिया. लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा भीड़-भाड़ न करने को लेकर निर्णय लिया. व्यास-पंडित मधु प्रियेश, महाराज पंडित आचार्य आदर्श अवस्थी, मानस प्रवक्ता पंडित आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, रामलीला का विशाल आयोजन महंत पंडित, लव कुश कुमार त्रिपाठी व बांग्ला कीर्तन के लिए नकुल चंद्र घोष, टूंपा चक्रवर्ती को बुलाने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर कमलीकांत झा, पंकज कुमार, उपेंद्र मांझी, अशोक कुमार गुप्ता, विक्रम मंडल, दशरथ रावत, सुभाष राय, रामाशंकर राय, अरुण मांझी, सौदागर मांझी, मुन्ना डोकानिया, विशाल कुंवर, नंदू, देवाशीष लो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version