एसएसबी दुमका को मिले 15 वीरता पदक, कमांडेंट भी होंगे सम्मानित
वीरता, अदम्य साहस, अनुकरणीय व्यक्तिगत वीरता, उत्कृष्ट नेतृत्व, समय पर संचार,अपने अधीनस्थों को प्रेरित कर अभियानों को सफल बनाया और इलाके को उग्रवादमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई की.
दुमका : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर में अपनी वीरता व नेतृत्व क्षमता से अपराधियों, चरमपंथियों व उग्रवादियों से लोहा लेने वाले जिन जांबाजों को वीरता पदक देने की घोषणा हुई है, उसमें एसएसबी को 21 वीरता पदक मिले हैं. 35वीं बटालियन जिसका हेडक्वार्टर दुमका में है, उसे ही केवल इस 21 में 15 वीरता पदक मिले हैं. इनमें कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट समेत 16 जवान शामिल हैं. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ बिहार-झारखंड में विभिन्न अभियानों के दौरान अपने जीवन के बारे में सोचे बिना जानलेवा स्थिति में आगे बढ़कर नक्सलियों के सफाये में इन सभी ने अहम भूमिका निभायी है. इनमें 35वीं बटालियन के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय व डिप्टी कमांडेंट नरपत सिंह शामिल हैं. इन्होंने विशिष्ट दिखायी. वीरता, अदम्य साहस, अनुकरणीय व्यक्तिगत वीरता, उत्कृष्ट नेतृत्व, समय पर संचार,अपने अधीनस्थों को प्रेरित कर अभियानों को सफल बनाया और इलाके को उग्रवादमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई की. जारी सूची में दीपक सिंह कमांडेंट, एमके पांडे कमांडेंट, नरपत सिंह डिप्टी कमांडेंट, जसबीर सिंह तोमर व शिवम कुमार सहायक कमांडेंट, कुमार ऋतुराज निरीक्षक के अलावा हेड काउंस्टेबल प्रदीप कुमार, भगींदर सिंह, मुत्युंजय कुमार राय व भीम सिंह, काउंस्टेबल मोहित कुमार, अर्जुन सिंह, असीम टोप्पो, गणेश सिंह राणा, रोहित कुमार ठाकुर और विजय कुमार शामिल हैं. विजय कुमार को मरणोपरांत वीरता पदक प्राप्त होगा.
देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
उपराजधानी दुमका पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल दुमका में झंडोतोलन करेंगे. सभी देशवासियों और राज्यवासियों को शुभकामनाएं.
Also Read: दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आज पुलिस लाइन में करेंगे झंडोत्तोलन