शहर की भीड़ भाड़ से दूर इन प्राकृतिक वादियों में करे नये साल की शुरुआत
शहर की भीड़ भाड़ से दूर इन प्राकृतिक वादियों में करे नये साल की शुरुआत
प्रतिनिधि, काठीकुंड वर्ष 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, और नये साल की शुरुआत हर किसी के लिए विशेष होती है कोई इसे पूजा-अर्चना के साथ मनाता है, तो कोई अपनी दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेकर. यदि आप इस नए वर्ष की शुरुआत प्राकृतिक वातावरण में करना चाहते हैं, तो काठीकुंड प्रखंड के ये कुछ अद्भुत स्थल आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं. यहां आप वनभोज का आनंद लेते हुए यादगार पलों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. वर्ष 2025 के स्वागत के इस खास मौके पर, यदि आप प्राकृतिक वातावरण और ऐतिहासिक स्थलों के बीच समय बिताना चाहते हैं, तो काठीकुंड प्रखंड के ये स्थल आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. यहां की शांति, सुंदरता और ऐतिहासिक महत्ता आपके नए साल की शुरुआत को और भी खास बना सकती है. तालपहाड़ी का झरना व शिलाकृतियां देखने जरूर आयें साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग के काठीकुंड प्रखंड के जमनी क्रशर गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित तालपहाड़ी गांव, एक अद्भुत स्थल है. यहां स्थित देवघरा नाला, जो पहाड़ी की तलहटी में बहने वाला एक झरना है, पर्यटकों को शीतलता का अनुभव कराता है. साथ ही, इस क्षेत्र में स्थित शिलाकृतियां आपको एक ऐतिहासिक यात्रा पर ले जाएंगी. मान्यता है कि काठीकुंड स्थित प्रसिद्ध दानीनाथ मंदिर में स्थापित शिलाकृतियां यहीं से लाई गई थीं. इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए यह स्थान एक पुरानी विरासत से परिचित कराता है. यहां के पहाड़िया और साफ़होड़ समुदाय आज भी इन शिलाकृतियों की पूजा करते हैं. वनभोज के शौकीनों के लिए यह स्थल एक आदर्श स्थान है, जहां वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. काठीकुंड-शिकारीपाड़ा सीमा पर स्थित पंचवाहिनी मंदिर काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग स्थित आमगाछी गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचवाहिनी नदी तट, एक और बेहतरीन स्थल है. इस नदी तट पर स्थित पंचवाहिनी मंदिर ऐतिहासिक महत्व का है और यहां भी अनेकों शिलाकृतियां व चक्र स्थापित हैं, जो आपको कई शताब्दियों पुरानी संस्कृति से परिचित कराती हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे यह स्थल और भी आकर्षक हो गया है. नदी तट की प्राकृतिक सुंदरता के बीच आप यहां वनभोज का आनंद ले सकते हैं और इस अद्वितीय अनुभव को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. महुआगड़ी घाटी क्षेत्र के मनोरम दृश्य का लें आनंद साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग के काठीकुंड प्रखंड स्थित शिवतल्ला गांव से महुआगड़ी घाटी क्षेत्र की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है. इस यात्रा का मार्ग रोमांचक और दृश्यात्मक दृष्टि से लुभावना है. घाटी क्षेत्र में सफर करते समय आपको कई ऐसे दृश्य मिलेंगे, जहां आप अपनी सेल्फी ले सकते हैं या इन अद्भुत दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. कुछ वर्षों पहले यहां पक्की सड़कों का निर्माण हुआ था, जिससे यह यात्रा और भी सुगम हो गई है. यह क्षेत्र आपको पहाड़ी जीवनशैली से परिचित कराता है और प्रकृति के साथ समय बिताने के लिए आदर्श स्थल है. यदि आप इस क्षेत्र में पिकनिक के लिए जाते हैं, तो आपको यहां आने के लिए सभी आवश्यक सामान जैसे राशन और पानी की तैयारी करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है