क्रांतिकारी कदम से राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को दी राहत

सांसद ने बिजली बिल माफी योजना के लाभुकों को दिया प्रमाण-पत्र, कहा

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:52 PM

काठीकुंड. मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत काठीकुंड स्थित डाकबंगला परिसर में प्रमाण-पत्र समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, झामुमो केंद्रीय समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सोरेन ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया. कहा कि क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब परिवार जो बिजली बिल देने में सक्षम नहीं थे. कई वैसे परिवार जिनका बिजली बिल बकाया अधिक होने के कारण विभाग द्वारा बिजली काट दी गयी, उनके दुख को समझते हुए हेमंत सरकार ने बिजली बिल माफी का क्रांतिकारी कदम उठा कर कई के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. प्रति माह दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली जैसी सोच केवल हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही रख सकते हैं. लोगों से गरीबों की सरकार का साथ देते रहने की अपील की. जिप अध्यक्ष ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के साथ ही कई योजनाओं की सौगात के बाद अब बिजली बिल माफी का बड़ा फैसला यह दिखाता है कि हेमंत सरकार गरीबों के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है. मौके इएसइ गोपाल प्रसाद वर्णवाल, सहायक अभियंता पोरेश सोरेन, जेइ कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version