उलगुलान महारैली से नाकामी छुपा रही राज्य सरकार : सीता

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने रांची में इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली को लेकर गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:02 AM

दुमका. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने रांची में इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली को लेकर गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. कहा है कि उलगुलान का आयोजन भगवान बिरसा ने अंग्रेजों को भगाने के लिए किया था, लेकिन यहां हेमंत सोरेन पार्ट 2 की सरकार अपने उलगुलान महारैली के माध्यम से नाकामियों को छुपाने में लगी है. झारखंड आंदोलन को भी इनलोगों ने बेचने का काम किया था. जेएमएम बेच रहा है. कांग्रेस खरीद रही है. अगर बीजेपी की सरकार केंद्र में नहीं रहती तो आज झारखंड अलग राज्य बनता भी नहीं. जनता को बेवकूफ बनाने का बहुत बड़ा मंच इनलोगों ने तैयार किया है. पोस्टर से सजा हुआ मंच कालाधन का है. यहां के पूर्व मुख्यमंत्री को अपने भ्रष्ट आचारण की वजह से जेल में हैं. इसलिए ऐसे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे हैं. ऐसी ही सभा दिल्ली में भी की गयी थी, जहां के मुख्यमंत्री को भी जेल जाना पड़ा है. जनता देख रही है कि मोदी जी के राज में तेजी से विकास हुआ है. मोदी की ही सरकार बनेगी. मौके पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वमंत्री डॉ लोइस मरांडी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version