Accident : हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, पांच घंटे से जाम में फंसे रहे वाहन

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर मुसवाचक गांव के पास रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:36 PM

प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर मुसवाचक गांव के पास रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान मुसुवाचक गांव के राजकिशोर मुसूप के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व लोगों ने शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन करते हुए दुमका-भागलपुर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ राजेंद्र यादव, कौशलेंद्र सिन्हा, अजीत होंगा घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा तत्काल मिले, जबकि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठोकर मारने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाने ले आयी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए हैं कि ठोकर मारने वाले वाहन को पहले यहां लाया जाये और प्रशासन के समक्ष बातचीत कर मामले को सुलझाया जाये. सीओ अशोक बड़ाइक शांतिपूर्वक ढंग से मामले को सुलझाने में जुटे हैं. अंचलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की बात कही है. अबुआ आवास और अन्य सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भी स्थानीय लोग जाम हटाने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. पांच घंटे से अधिक समय तक दुमका-भागलपुर सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देर शाम तक तक जाम लगा था. सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version