मलूटी में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी में आयोजित तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बोकारो की टीम ने कोडरमा को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 37-36 अंक से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है. मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया. कड़े संघर्ष के बाद बोकारो जिला टीम ने कोडरमा जिला टीम को 37-36 से पराजित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद श्री सोरेन ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 15 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने ट्रॉफी व 10 हजार की राशि प्रदान की. तृतीय स्थान पर रहे पाकुड़ व धनबाद जिले टीम को संयुक्त रूप से पांच हजार की नकद राशि दी गयी. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद राशि सांसद ने अपनी ओर से प्रदान किया. इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सार्जेंट मेजर रमेश मंडल, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह, डॉ गौरव भीम मुर्मू, झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के प्रमुख जगदीश कुमार, आलोक कुमार, कृष्ण कुमार यादव, प्रकाश मिंज, आशा कुमारी, प्रमोद कुमार व प्रभुनाथ हांसदा, बबलू चटर्जी, उत्पल चौधरी, शुभाशीष चटर्जी, संझाला बेसरा नीलकांत चटर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है