किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण नहीं हो: डीसी
किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण नहीं हो: डीसी
खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश संवाददाता, दुमका जिला के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी,अंचल अधिकारी को अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण की नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण नहीं हो, इसे सभी अधिकारी सुनिश्चित करें. साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें, जो अवैध परिवहन-अवैध खनन में लिप्त हैं. उन्होंने कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिमाह उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने को कहा. इस दौरान जानकारी दी गयी कि अवैध भंडारण से संबंधित एक प्राथमिकी हंसडीहा थाना में दर्ज की गयी है. डीसी ने कहा कि, सभी सरकारी बालू घाटों की सूची सभी सीओ को उपलब्ध करायें, ताकि उन्हें इसकी जानकारी रहे. तथा इन घाटों के अलावा किसी अन्य घाट से बालू के उठाव होने पर अंचल अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई कर सकें. अवैध खदानों को चिह्नित कर डोजर से समतल करने का आदेश भी उन्होंने दिया. बैठक में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, डीएफओ सात्विक व्यास, एसडीओ कौशल कुमार, डीएमओ आनंद कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है