आंधी व बारिश से मची तबाही, तीन घंटे बिजली गुल
उपराजधानी में दो जगह पेड़ गिरे, आसनसोल में घर का छप्पर उड़ा
दुमका. उपराजधानी में तेज आंधी के साथ बारिश के बीच एयरपोर्ट रोड में राजभवन के सामने और बंदरजोरी चौराहे के पास विशालकाय पेड़ गिर गया है, जिससे इलाके में बड़े वाहनों का मुख्य पथ से आवागमन प्रभावित हो गया है. पेड़ के तने बीच रोड में गिरे रहने से वाहनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा है. कुछ लोगों ने पेड़ की टहनियों को काटकर बाइक के आने-जाने लायक रास्ता बनाया है. बहरहाल पेड़ गिरने व वज्रपात होने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी है. शहरी क्षेत्र में अधिकांश हिस्से में लगभग पांच घंटे से बिजली ठप है. कुछ हिस्से में कुछ क्षण के लिए बिजली आयी भी, पर तुरत बिजली गुल भी हो गयी. इधर, खबर है कि आसनसोल इलाके में घर का छप्पर ही उड़ गया, जिससे उस घर के कई सामान बर्बाद हो गये. आधे घंटे की झमाझम बारिश ने ऊमस भरी गर्मी से दी राहत दुमका में तेज हवा व आंधी के साथ आधे घंटे की हुई झमाझम बारिश ने ऊमस भरी गरमी में थोड़ी राहत पहुंचायी है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने, वज्रपात होने व हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. बहरहाल बारिश और बादल छाये रहने से बुधवार की तुलना में गुरुवार का दिन थोड़ा कम गर्म रहा. गिरती विद्युत व्यवस्था पर चैंबर ऑफ कामर्स ने जीएम को सौंपा ज्ञापन दुमका चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक सह दुमका एरिया बोर्ड के मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कहा कि भीषण गर्मी में दुमका की बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा चुकी है. जनता व्यवसायी के साथ शहरवासी छात्र-छात्रायें बेहाल है. पूरे शहर में त्राहिमाम मचा हुआ है. पावर कट व लो वोल्टेज के कारण आमजनता के जीवन में उपयोग हेतु लाये गये. उपकरण खराब होते जा रहे हैं. वही इंडस्ट्रीज को अपने उत्पादन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. बार बार पावर कट व लो वोल्टेज से निजात दिलाने के अलावा पूरे शहरी क्षेत्र मे अंडरग्राउंड वायरिंग कराने, ओवरलोड एरिया में अतिरिक्त ट्रांसफॉमर लगवाने तथा शिकारीपाड़ा सरसडंगाल मे एक नया पावर सब स्टेशन स्थापित कराने का सुझाव दिया गया. जिसपर महाप्रबंधक ने गंभीरतापूर्वक विचार करने की बात कही. इस मौके पर चेम्बर के अध्यक्ष मुस्ताक अली, सचिव मनोज कुमार घोष, संरक्षक सियाराम घिड़िया,संजय भालोटिया,प्रवीण मेहारिया,उपाध्यक्ष अजित दारूका, पवन भालोटिया, सुनील कोठरीवाल, दिलीप भुवानिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है