मसानजोर में सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब

मसानजोर में सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 5:02 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर पर्यटन स्थल मसानजोर में सड़क किनारे लगायी गयी स्ट्रीट लाइटें करीब चार महीने से खराब पड़ी हैं. सड़क किनारे मयूराक्षी रिसोर्ट से बस स्टैंड तक लाखों की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थीं. इस बीच कई बार लाइटें खराब होने पर बीच-बीच में मरम्मत करायी जाती रही. इधर, करीब चार महीने से स्ट्रीट लाइटें खराब होने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है. अभी मसानजोर में काफी संख्या में विभिन्न राज्यों से पर्यटक पिकनिक मनाने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. शाम ढलने पर सड़क किनारे अंधेरा छा जाता है. सड़क किनारे रोशनी के अभाव में स्थानीय राहगीरों को भी परेशानी झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version