नववर्ष को बासुकिनाथ मंदिर में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम : एसपी

पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को बासुकिनाथ मंदिर का निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर, शिवगंगा तट का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:08 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ नववर्ष 2025 के अवसर पर बासुकिनाथ मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने गुरुवार को बासुकिनाथ मंदिर का निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर, शिवगंगा तट का जायजा लिया. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु गर्भगृह में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे. जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल को सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जायेंगे. बासुकिनाथ आनेवाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलाभिषेक करके घर वापस जायें. इसके लिए मंदिर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के द्वारा हरसंभव उपाय किये जाएंगे. श्रद्धालु अथवा धार्मिक पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जायेगा. एसपी ने नववर्ष की विधि व्यवस्था को लेकर मंदिर के पंडा- पुरोहितों के साथ वार्ता भी किया. इसके पूर्व उन्होंने बाबा फौजदारीनाथ की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि नववर्ष को लेकर बासुकिनाथ में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. इस मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, महामंत्री संजय झा, विभूति तिवारी, मुन्ना पांडेय, संतोष उपाध्याय, सुंदर पांडेय, मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, लखन झा, ब्रजेश झा, कपिलदेव पंडा, गौतम राव, उदय मंडल, गौतम राव, गुड्डू ठाकुर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version