दुमका में अभिनय कौशल की बारीकियों से रूबरू हुए छात्र

सात दिन की अभिनय कार्यशाला में शामिल विद्यार्थियों को मुख्य रूप से अभिनय कला की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा. आयोजन फिल्म मेकर और निर्देशक अजीत टुडू तथा मशहूर अभिनेता ईशा राज मुर्मू भी शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 11:58 PM
an image

दुमका : अभिनय कौशल की बारीकियों को सीखाने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप की शुरूआत सोमवार को नकटी स्थित बी स्टूडियों में प्रारंभ हुआ, जो 10 दिसंबर तक चलेगा. शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार ने किया. मौके पर दुमका के इडीएम अमरदीप हांसदा साथ ही साथ संताली सिने जगत के मशहूर डायरेक्टर दशरथ हांसदा, अभिनेता पंकज मुर्मू, परितोष सोरेन, डायरेक्टर एडिटर ब्लेस एमानुवेल टुडू मौजूद थे. प्रशिक्षक मुंबई से आये वरिष्ठ अभिनेता शिव लाल सागर जो एमएस धौनी दी अनटोल्ड स्टोरी जैसे सुपरहिट फिल्म के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्म में अभिनय किए हैं. उनके साथ जितराई हांसदा जो एनएसडी के पूर्ववर्ती छात्र हैं. देश-विदेश में कई नाटकों को निर्देशित करने के साथ-साथ अभिनय भी कर चुके हैं, मार्गदर्शन देंगे. सात दिन की अभिनय कार्यशाला में शामिल विद्यार्थियों को मुख्य रूप से अभिनय कला की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा. आयोजन फिल्म मेकर और निर्देशक अजीत टुडू तथा मशहूर अभिनेता ईशा राज मुर्मू भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में रिलीज हुए साकाम ओरेच फिल्म में अभिनय किया.


10 को मानवाधिकार दिवस मनाने पर हुई चर्चा

पीयूसीएल जिला इकाई की बैठक दुमका कोर्ट परिसर में अध्यक्ष इमानुएल बेसरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विश्व मानवाधिकार दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को जोहार में दोपहर दो बजे से मनाया जायेगा. मौके पर महासचिव अरबिंद वर्मा, सुमंगल ओझा, सुभाष हेंब्रम, धर्मवीर मिश्रा, देवी सिंह पहाड़िया, पीटर मुर्मू, सामुअल सोरेन, मो जहांगीर, शकुंतला किस्कू, मीना सोरेन, दीपिका मुर्मू, रेखा प्रसाद, नीरज दीक्षित, मीरा मंडल, शिवकुमार गुप्ता, सुरेश कुमार दास मौजूद थे.

Also Read: दुमका : बौड़िया पंचायत के शिविर में 1213 आवेदन मिले

Exit mobile version