22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : छात्र-छात्राओं को मिली आपदा प्रबंधन की जानकारी

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा में सोमवार को रानीश्वर शिक्षा अंचल एक के शिक्षकों का मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक बीइइओ एस्थेर मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा अंचल एक के सभी स्कूलों के सचिव पहुंचे थे.

दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सामाजिक विज्ञान विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, आपदा प्रबंधन अधिकारी राजू महतो, सड़क सुरक्षा कोषांग से दीपक कुमार, अमित कुमार, मनोज उरांव एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लाइव ड्रामा के माध्यम से आग लगने पर बचाव के तरीकों को अग्निशमन यंत्रों ड्राइ पाउडर, सीओटू, वाटर टाइप व विद्यालय में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम के डेमोस्ट्रेशन करके दिखाया गया. ओवरलोडिंग, जल्दबाजी में गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, फोन चलाते हुए ड्राइविंग सहित अन्य कारणों से होने वाले सड़क हादसे. बचाव के तरीकों को प्रदर्शित किया गया. आगजनी, भूकंप, सड़क दुर्घटना से निबटने एवं बचाव हेतु किस प्रकार रेस्क्यू किया जाये, इन सभी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की पुलिस अधीक्षक द्वारा काफी सराहना की गयी. सामाजिक विज्ञान के विभाग अध्यक्ष भास्कर मुखर्जी, शिक्षक अशोक गण, बृजेश कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, मधुमिता दे, प्रियांशु केसरी, अभिषेक मुखर्जी व आइटी विभाग के विभाग अध्यक्ष शब्बीर हुसैन का सराहनीय योगदान रहा. सचिव प्रदीप्त मुखर्जी एवं विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में संपन्न कराया गया. मौके पर निदेशिका सुनीता मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, उप प्राचार्य राजेश झा, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देव प्रिय मुखर्जी, परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, संगीत शिक्षक दिलीप तपस्वी, शिक्षक सुनील कुमार आदि मौजूद थे.


रानीग्राम मिडिल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी छह को

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा में सोमवार को रानीश्वर शिक्षा अंचल एक के शिक्षकों का मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक बीइइओ एस्थेर मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा अंचल एक के सभी स्कूलों के सचिव पहुंचे थे. जानकारी दी गयी कि 6 दिसंबर को मिडिल स्कूल रानीग्राम में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छठी से आठवीं तथा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों का दो ग्रुप में बच्चे शामिल होंगे. बैठक में उपस्थित शिक्षकों हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत सभी मिडिल स्कूल तथा उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में बच्चों के सवाल का पर्ची डालने के लिए अनिवार्य रूप से पत्र पेटी लगाने का निर्देश दिया. सभी स्कूलों के संयोजिका व रसोईया को आयुष्मान कार्ड बनाने, मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड बनाने पर चर्चा की. प्रयास कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, दिसंबर में सरस्वती वाहिनी, माता समिति एस एमसी सदस्य तथा शिक्षकों को घर-घर सर्वे करने के साथ छीजित बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रयास करने के बारे में चर्चा की गयी. जिन बच्चों का आधार व बैंक खाता नहीं खुला है. वैसे बच्चों का आधार बनाने व बैंक खाता खोलने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित एपीओ सुमंत कुमार, बीपीओ मोहन ठाकुर ने भी शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Also Read: दुमका : शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से मैट्रिक के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें