दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सूची दो दिनों में करें जमा : बीइइओ

कन्या मध्य विद्यालय शिकारीपाड़ा में गुरु गोष्ठी बीइइओ एस्थेर मुर्मू की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:01 PM
an image

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा कन्या मध्य विद्यालय शिकारीपाड़ा में गुरु गोष्ठी बीइइओ एस्थेर मुर्मू की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी. बीइइओ ने विद्यालय सचिवों को विद्यालय के बच्चों के पास बुक खुलवाने, आधार कार्ड बनवाने, विद्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवन व शौचालय का रिपोर्ट दो दिनों के अंदर बीआरसी में जमा करने, इ-विद्या वाहिनी ऐप में बच्चों की उपस्थिति अपलोड करने, अपर आइडी कार्ड सभी विद्यालयों में जल्द पूर्ण करने, विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सूची दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान एमडीएम की समीक्षा की गयी. मौके पर बीइइओ के बीपीओ नयन कुमार हेरेंज, बीआरपी, सीआरपी व विद्यालयों के सचिव उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version