कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से लबरेज, पार्टी की जीत सुनिश्चित: सुबोधकांत

जनसंवाद अभियान लक्ष्य के तहत कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:17 PM

बासुकिनाथ. झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी. सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी को तेज कर दिया है. कांग्रेस विधानसभा में बेहतर प्रत्याशी उतारने को लेकर जनसंवाद लक्ष्य कार्यक्रम कर आपसी एकता को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. जरमुंडी विधानसभा से कई कांग्रेस नेता दावेदारी कर रहे हैं, जिसे लेकर जरमुंडी प्रखंड तालझारी बाजार यात्री शेड में जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख उपस्थित हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है, समाज को बांटने में लगी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश हाइ है, जहां भी चुनाव लड़ेंगे जीतेंगे. कहा भाजपा के सभी नेता गठबंधन सरकार के सामने बौने पड़ गये हैं. गठबंधन सरकार के नेता नहीं बल्कि सरकार का काम बोल रहा है, जो जनता के दिलों में छप गया है. वर्तमान सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, किसानों का लोन माफी, बिजली बिल माफी आदि योजनाओं से राज्य की जनता लाभान्वित हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधायक बादल ने हजारों करोड़ रुपये की योजना जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में लाने का काम किया है. क्षेत्र के विकास को लेकर इसमें अद्भूत क्षमता है. विधानसभा चुनाव में जो भी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे, उन्हें विजयी बनाने की जिम्मेदारी आपकी है. वहीं भाजपा की गोगो दीदी योजना पर भी उन्होंने तंज कसा. उन्होंने कहा झारखंड आकर बाहर के नेता बांग्लादेशी घुसपैठ की बात कर रहे हैं, यह लोग तब कहां थे, जब 18 वर्षों तक उनकी सरकार राज्य में थी. कार्यकर्ता पार्टी में युवाओं को जोड़ें, बूथ को करें मजबूत : विधायक विधायक बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी में हर कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है. कार्यकर्ता जितना मजबूत होंगे, पार्टी उतनी मजबूत होगी. चुनाव में कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करता है. कार्यकर्ता युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करें. हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने है. ताकि विस चुनाव में जीत की हैट्रिक हो सके. कार्यकर्ताओं ने सभी नेताओं को माला पहना कर स्वागत किया. प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, जरमुंडी विधानसभा प्रभारी मुन्नम संजय, देवघर जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर मुकेश यादव, अनूज कुमार, नंदलाल यादव, श्रीकांत यादव सहित सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version