Dumka News: 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

Dumka News: 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:29 PM

संवाददाता, दुमका दुमका में मुख्यमंत्री लघु-कुटीर उद्योग विकास बोर्ड रांची द्वारा प्रायोजित 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन श्रेया प्रशिक्षण केंद्र में सफलता पूर्वक किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये गये. प्रशिक्ष बेबी देवी ने महिलाओं को प्राकृतिक और फैब्रिक रंगों का उपयोग कर साड़ी, दुपट्टा, टेबल क्लॉथ आदि पर जादोपटिया पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के परियोजना निदेशक अमित सिंह ने महिलाओं को अपने उत्पादों को श्रेया क्राफ्ट स्टोर के माध्यम से बेचने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि यह स्टोर हस्तशिल्पियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक मंच है. इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र दुमका की प्रखंड समन्वयक मौसमी, प्रखंड समन्वयक जयप्रकाश भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन और प्रायोजन असेंसिवे एडुकेयर कोलकाता के सुब्रतो मुखर्जी द्वारा किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version