डीएसपी ने किया सीएसपी लूटकांड का अनुसंधान

मसलिया थाना क्षेत्र के मोहुलबोना चौक पर स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीएसपी में हुई लूट की घटना के अनुसंधान के लिए दुमका डीइसपी ईकुड़ डुंगडुंग एवं प्रोवेश्नल डीएसपी आकाश भारद्वाज घटना स्थल पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:24 PM

मोहुलबोना पहुंच कर संचालक को दिया कई निर्देश प्रतिनिधि, दलाही मसलिया थाना क्षेत्र के मोहुलबोना चौक पर स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीएसपी में हुई लूट की घटना के अनुसंधान के लिए दुमका डीइसपी ईकुड़ डुंगडुंग एवं प्रोवेश्नल डीएसपी आकाश भारद्वाज घटना स्थल पर पहुंचे. साथ में मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू भी मौजूद थे. सीएसपी संचालक देवकांत यादव किसी काम जांच के दौरान बाहर गये थे. इकुड़ डुंगडुंग ने सीएसपी संचालक के परिजनों को बताया कि सीसीटीवी जरूर लगवा लें. साथ ही सीएसपी के नियम का भी पालन करें. ग्रिल गेट का उपयोग करें. मोहुलबोना से मनहरचक तक सभी बिंदु पर जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version