रामगढ़. बिजली करंट लगने से रामगढ़ ब्लॉक रोड निवासी मो सलीम उर्फ भूतू (52) की मौत सोमवार की सुबह हो गयी. वह घर के चापाकल पर पानी ले रहा था. मोटर का करंट चापानल में प्रवाहित हो गया. अचेतावस्था में परिजन स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सलीम के घर में सोमवार को भतीजे की शादी थी. मौत के बाद माहौल गमगीन हो गया. वर्षीय सलीम पैसे से दर्जी का काम करते थे. परिवार के इकलौते कमाने वाले थे. उनकी तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र था. मौत के गम से पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है