दुमका. उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दुमका प्रखंड की बंदरजोर पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की कि वे पास में लगनेवाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें. कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है. अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ उठायें. उपायुक्त द्वारा लाभुकों के बीच झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों के बीच स्वीकृति-पत्र वितरण किया गया, जबकि सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों के बीच पेंशन की स्वीकृति दी गयी. इधर, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने पुराना दुमका में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया गया. उन्होंने लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को पूछा एवं त्वरित निष्पादन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. स्टॉल में कर्मियों द्वारा लिए जा रहे आवेदन के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच स्वीकृति-पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है