रामगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को दुमका जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गयी. चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाता सूची से संबंधित सामने आयी विसंगतियों पर भी चर्चा की गयी. चुनाव के दौरान रामगढ़ के महुबना, मंडरो, सिंदुरिया, धरमपुर आदि गांवों में कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गलत ढंग से विलोपित हो जाने का मामला सामने आया था. समीक्षा बैठक में उपस्थित बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर, मुखिया आदि के साथ समीक्षा करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने के काम में पूरी सावधानी एवं पारदर्शिता बरती जाए, जिससे एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से ना छूटे. उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न पंचायतों के मुखिया से अनुरोध किया कि वे ग्राम प्रधानों के सहयोग से सभी मतदान केंद्रों में ग्राम सभा आयोजित कराकर मतदाता सूचियाें को अधिकतम करने में संबंधित बीएलओ का सहयोग करें. ग्राम सभा में पारदर्शी ढंग से योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रपत्र भर कर दर्ज कराया जाए. साथ ही मृत मतदाताओं तथा अन्यत्र जा बसे मतदाताओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर निर्वाचन कोषांग में समर्पित की जाए, जिससे उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके. साथ ही कहीं से अन्यत्र से स्थानांतरित होकर आए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाए. साथ ही सभी मतदान केंद्रों में मतदाता जागरण समूह गठित करने का निर्देश भी दिया. बैठक में प्रखंड निर्वाचन कोषांग पर्यवेक्षक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला निर्वाचन हेल्पडेस्क मैनेजर अमित कुमार, मास्टर ट्रेनर चुडका मरांडी, दीपांकर टुडू, सनोज कुमार, योगेंद्र प्रसाद भगत सहित सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है