तालझारी के रघुवाडीह में वज्रपात से अधेड़ की मौत
सुबह सुबह शौच के लिए जोरिया जा रहे थे, अचानक गिरा ठनका
बासुकिनाथ. तालझारी थानान्तर्गत बरमासा पंचायत के रघुवाडीह गांव में मंगलवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से 58 वर्षीय कॉलेज राय की मौत हो गयी. वह रघुवाडीह गांव निवासी धोधो राय का पुत्र था. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि कॉलेज राय गांव के पास जोरिया की ओर सुबह-सुबह शौच करने गया था. इस दौरान बादल गर्जन के साथ बारिश होने लगी तथा आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घरवाले आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल व टीम बादल के सदस्य मृतक के गांव पहुंचे. मृतक के घरवालों को ढांढस बंधाया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्री छोड़कर गया. पुलिस ने मृतक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के उपरांत घर वालों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया, स्थानीय प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी. लोगों ने बताया कि वह परिवार में कमाने वाला सदस्य था. परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. ज्ञात हो कि वज्रपात से मौत पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये दिये जाने का सरकारी प्रावधान है. वहीं,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से परिजनों की मौत होने से घर गांव में मातम पसर गया. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है