आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

कक्षा 6 से 12 में पढ़ाने वाले विभिन्न विद्यालयों के 80 शिक्षक- शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण में प्रथम दिन स्वास्थ्य बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बातों को बताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:58 PM

संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट में आरोग्य दूसरों का प्रशिक्षण शुरू हो गया. शुभारंभ डायट की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी व संकाय सदस्यों ने किया. कक्षा 6 से 12 में पढ़ाने वाले विभिन्न विद्यालयों के 80 शिक्षक- शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण में प्रथम दिन स्वास्थ्य बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बातों को बताया गया. किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तनों का वर्णन, आत्म जागरुकता, समालोचनात्मक सोच, निर्णय लेना, भावनाओं का प्रबंधन और प्रभावी संचार के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया. किशोर में व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी आदि पर प्रतिभागियों के बीच चर्चा करायी गयी. भावनात्मक कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य मॉड्यूल के तहत मानसिक स्वास्थ्य की व्याख्या के साथ-साथ, विभिन्न स्थितियों में अलग-अलग भावनाओं की पहचान किस प्रकार करेंगे. इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. पारस्परिक संबंध मॉड्यूल के अंतर्गत किशोर किशोरी के पारस्परिक संबंध, समाज के अन्य व्यक्तियों के साथ किशोर व किशोरियां के सामंजस्य विषय में विस्तार पूर्वक शिक्षकों को बताया गया. मंच संचालन, स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश द्वारा किया गया. मौके पर संकाय सदस्य किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, रेखा साव, कृष्णा कुमारी, प्रकाश हेंब्रम, प्रियंकर परमेश, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के संयोजक कुंदन कुमार, प्रशिक्षक अनिल झा, नयन कुमार, सुधांशु शेखर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version