शिक्षकों को दी गयी आइसीटी लैब के उपयोग की जानकारी

प्रशिक्षक ने स्मार्ट क्लासरूम का सही तरीके से उपयोग, कंप्यूटर एवं इससे संबंधित विभिन्न उपकरण जैसे प्रोजेक्टर, सीपीयू ,यूपीएस आदि के रखरखाव व इसके तकनीकी उपयोग की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:58 PM

डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने में जुटा विभाग संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए आइसीटी कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य सुषमा हांसदा, डायट संकाय सदस्यों व प्रशिक्षकों ने किया. स्वागत भाषण सदस्य प्रियंकर परमेश ने दिया. प्रभारी प्राचार्य सुषमा हांसदा ने शिक्षकों से प्रतिदिन आइसीटी एवं स्मार्ट क्लास में बच्चों को अभ्यास कराने का आह्वान किया. प्रशिक्षक कौशिक नंदी द्वारा आइसीटी एवं स्मार्ट क्लासरूम का सही तरीके से उपयोग, कंप्यूटर एवं इससे संबंधित विभिन्न उपकरण जैसे प्रोजेक्टर, सीपीयू ,यूपीएस आदि के रखरखाव व इसके तकनीकी उपयोग की जानकारी दी. प्रशिक्षण में डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने की बात रखी गयी. क्लास रूम में ऑडियो विजुअल क्लास के महत्व की जानकारी व इसके नियमित रूप से उपयोग के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया. प्रशिक्षक अश्विनी कुमार ने इंटरनेट के महत्व व सदुपयोग, विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक वेबसाइट, इमेल अकाउंट बनाना व इमेल भेजना, वेबसाइट, वेब पेज एवं यूआरएल के विषय में विस्तार से चर्चा की. प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने ऑपरेटिंग सिस्टम एवं इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के सफल संचालन में डायट फैकल्टी मेंबर मधुश्री कुमारी, किशोर कुमार मंडल, कृष्णा कुमारी, सुब्रत गोराई , प्रकाश हेंब्रम, लिपिक संतोष कुमार व सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version