कहासुनी पर किशोरी ने खाया कीटनाशक, इलाज के क्रम में मौत
कहासुनी पर किशोरी ने खाया कीटनाशक, इलाज के क्रम में मौत
संवाददाता, दुमका दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बनवारा गांव में शनिवार की शाम घर में ही मामूली कहासुनी के बाद 16 साल की किशोरी करीना कुमारी ने जान देने के लिए कीटनाशक खा लिया. उसे गंभीर हालत में दुमका के फूलो मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. रविवार को नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजन को सुपुर्द कर दिया. पिता सुभाष मिर्धा ने बताया कि शाम को किसी बात को लेकर बेटी का मां से विवाद हो गया था. थोड़ी बहुत कहासुनी के बाद बेटी कमरे में चली गयी थी, पर थोड़ी देर बाद उल्टी होने की आवाज सुनकर परिजन अंदर गये तो देखा कि बेटी के मुंह से झाग निकल रहा है. तत्काल इलाज के लिए दुमका पीजेएमसीएच लेकर आये, लेकिन कुछ देर तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है