सिंचाई कूप में कूद कर किशोर ने की आत्महत्या, घर में मातम
नाना के घर पर रह कर पढ़ाई करता था मोहन राय.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के पंडुआ गांव की घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के पंडुआ गांव में 14 वर्षीय किशोर मोहन राय ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार की देर शाम की है. वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छोटी रणबहियार में अष्टम वर्ग में पढ़ता था. सोमवार को वह विद्यालय गया था. अष्टम वर्ग की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया था. शिक्षकों के अनुसार उसने विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना के तहत सोमवार को भोजन भी किया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में छुट्टी होने के बाद मोहन मेला देखने गंगवारा चला गया. मेला देखकर वह देर शाम में गांव लौटा था. गांव के बाहर सड़क किनारे अवस्थित सिंचाई कूप के पास पहुंचा. सिंचाई के काम में आने वाले बिजली के तार से बड़े पत्थर को अपने शरीर से बांध लिया. कुएं में छलांग लगा दी. खेतों की तरफ से लौटते हुए कुछ लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देखा और शोर मचाया. आसपास के लोग जुटे तथा बाहर निकालने की कोशिश में जुट गये. शरीर से भारी पत्थर बंधा होने के कारण मोहन का पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद लोगों ने कुएं में झग्गड़ डाला. झगड़ की सहायता से शव को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने हंसडीहा थाने को सूचना दी. एसआइ एसजे सिंह ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेजा. मोहन राय बचपन से ही अपने नाना के घर पंडुआ में रहता था. मूल निवासी बंदरजोरा पंचायत के फुलजोरी का था. पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण मोहन तथा उसके छोटे भाई का लालन-पालन उसके नाना के घर में हुआ है. उसकी मां पानवती देवी मजदूरी करने के लिए दिल्ली गयी है. मोहन की आत्महत्या के बाद नानी भादो देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है