Lead News : स्नान करने गये किशोर की तालाब में डूबने से मौत

रानीश्वर थाना क्षेत्र के सालतोला पंचायत के भोड़ावाली गांव में शनिवार को किशोर रसिक सोरेन (16) स्नान करने तालाब में पानी में डूब जाने से डूब गया. दिन के करीब 10:30 बजे गांव के कुछ लड़कों के साथ वह तालाब में स्नान करने गया था. गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:22 PM
an image

रानीश्वर थाना क्षेत्र में भोड़ावाली गांव की घटना, नौ घंटे बाद निकला शव 10 पंप सेट लगाकर निकाला गया तालाब से पानी प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र के सालतोला पंचायत के भोड़ावाली गांव में शनिवार को किशोर रसिक सोरेन (16) स्नान करने तालाब में पानी में डूब जाने से डूब गया. दिन के करीब 10:30 बजे गांव के कुछ लड़कों के साथ वह तालाब में स्नान करने गया था. गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने उसी समय से किशोर की खोजबीन शुरू की. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी किशोर की लाश नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने मछली पकड़ने का जाल फेंक कर भी उसका शव निकालने का प्रयास किया. फिर भी शव का पता नहीं चला. अंत में शाम के समय 10 पंपिंग सेट लगाकर पानी बाहर निकाला गया. इसके बाद शाम करीब 7:30 बजे किशोर का शव बरामद किया गया. घटनास्थल पर मुखिया मनीषा मरांडी भी पहुंची थी. तालाब के पास काफी संख्या में ग्रामीण भी जुटे थे. जानकारी के अनुसार सोहराय पर्व चल रहा है. वह दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. उसी क्रम में गहरे पानी में चला गया. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से हाल ही में यह तालाब खोदा गया है. इसमें ज्यादा गड्ढा होने तथा नहर का पानी भर जाने से तालाब में काफी गहराई तक पानी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version