16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरिया गांव में सांप काटने से किशोरी की मौत

झाड़-फूंक व नीर पिलाने में रह गये थे परिजन

सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में बुधवार की रात पितांबर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी की मौत सांप काटने से हो गयी. जानकारी के अनुसार घर में छठ पर्व था. लिहाजा पर्व को लेकर घर में काफी चहल-पहल एवं खुशियां थी. आसपास के लोग खरना का प्रसाद खा रहे थे. पुतुल भी खरना का प्रसाद ग्रहण कर घर बाहर मोबाइल से किसी से बात कर रही थी. तभी बिषैले सांप ने काट लिया. स्वजनों ने उसे तुरंत अगल बगल गांव के नाग स्थान ले जाकर नीर पिलाया और घर लाया. पर कुछ देर बाद उसकी और अधिक तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे पोड़ैयाहाट के मर्सी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे घर में पर्व की खुशी का माहौल मातम में बदल गया. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के पिता की मौत पहले हो चुकी थी. वह पांच बहनों में सबसे छोटी थी. लोगों का कहना है कि सांप काटने के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. पर आज के समय में भी लोग झाड़-फूंक के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें