जरताल गांव में अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में पालाेजोरी के दो युवक घायल, रेफर
अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लोहे के बने सूचना पट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी
बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत भोड़ाबाद पंचायत के ग्राम जरताल अंबा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवकों की पहचान देवघर जिला अंतर्गत पालाजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम घोरमारा निवासी 20 वर्षीय राकेश मुर्मू एवं 16 वर्षीय चिन्नीसल सोरेन के रूप में हुई. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में शादी थी. दोनों युवक शादी समारोह को लेकर उत्साहित थे. उत्साहित दोनों युवक बाइक पर सवार होकर तेज गति से जा रहे थे. इस क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे लोहे के सूचनापट्ट से जा टकराये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों काफी दूर जाकर गिर गये. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी भिजवाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल चिकित्सा में दोनों घायलों की मदद की. डॉ पूनम बारला ने दोनों घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों युवक के पैर की हड्डी टूट गयी है. इस दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है