Loading election data...

दुमका : तीन डिग्री गिरेगा पारा, आज से और बढ़ेगी ठंड

दुमका जिले में पिछले चौबीस घंटे में कनकनी बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम ढलने के साथ ही कनकनी की वजह से बुढ़े बुजुर्ग ही नहीं सभी जन ठंड से ठिठुरते दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 5:43 AM

दुमका : बीती रात रिमझिम बारिश व कोहरे की वजह से उपराजधानी दुमका का मौसम बेहद सर्द रहा. हालांकि बादल से ढंके रहने की वजह से न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, पर मौसम पूर्वानुमान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चार दिनों में यानी कि 19 से 24 जनवरी तक दुमका में कोहरे का असर दिखेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी. 13 डिग्री सेल्सियस से तापमान घटकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना व्यक्त की गयी है, हालांकि दिन का जो अधिकतम तापमान है, वह बढ़ेगा. अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. राहत की बात है कि पूरे सप्ताह भर तक आसमान साफ रहेगा. बारिश की अब तक संभावना 24 जनवरी तक नहीं है.

कनकनी बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानी

दुमका जिले में पिछले चौबीस घंटे में कनकनी बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम ढलने के साथ ही कनकनी की वजह से बुढ़े बुजुर्ग ही नहीं सभी जन ठंड से ठिठुरते दिखे. प्रशासनिक स्तर से अलाव की समुचित व्यवस्था न किये जाने से लोगों को इस ठंड में राहत नहीं मिल पा रही है. कई जगहों पर लोग सूखी लकड़ी, कागज के टुकड़े आदि जलाकर ही ठंड से बचने की जुगत में दिखे.

अगले छह दिनों पूर्वानुमान

तिथि-न्यूनतम-अधिकतम

19 जनवरी-10.0-21.0

20 जनवरी-10.0-22.0

21 जनवरी-10.0-22.0

22 जनवरी-10.0-22.0

23 जनवरी-11.0-22.0

24 जनवरी-12.0-22.0

Also Read: दुमका : अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन सख्त, हटायी गयीं कई दुकानें

Next Article

Exit mobile version