दुमका के रानीश्वर में मेले से लौटते वक्त पलटी टेंपो, एक की मौत, चार घायल

दुमका के रानीश्वर में मेले से वक्त यात्रियों से भरी टेंपो पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

By Kunal Kishore | April 16, 2024 10:09 AM
an image

रानीश्वर : सोमवार की देर रात रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरमसिया पथ पर टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक रानीश्वर मेला से लौटने के क्रम में टेंपो पलटने से युवक की मौत हो गई व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में 18 वर्षीय सुमित माल की मौत हो गई. वह शिकारीपाड़ा के बरमसिया का रहने वाला था. घायलों में 15 वर्षीय दाउद माल, 16 वर्षीया पुष्पा कुमारी, 35 वर्षीया काजोली देवी, 18 वर्षीय मालु दास शामिल है. सभी बरमसिया का रहने वाला हैं.

कैसी घटी घटना

जानकारी के अनुसार एक टेंपो पर सवार होकर एक दर्जन लोग रानीश्वर मेला से वापस घर लौट रहे थे. उसी क्रम में आसनबनी पेट्रोल पंप के समीप चालक ने टेंपो से अपना नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क पर ही पलट गई. चश्मदीदों के अनुसार सामने से एक ट्रक आ गया था और वहां मोड़ भी था. ट्रक की तेज रोशनी से चालक को रास्ता दिखाई नहीं देने की वजह चालक ने अपना निंयत्रण खो दिया और से टेंपो पलट गया. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंची. उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को टेंपो से सीएचसी रानीश्वर भेजा. जहां सीएचसी में डाक्टर आजाद शेखर पंडित ने सुमित माल को मृत घोषित कर दिया और घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद सिउड़ी रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है.

Also Read : बाइक से गिरकर मधेपुरा की महिला की मौत

Exit mobile version