टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया दिसंबर में करेगी लीग का आयोजन

उम्मीद जतायी जा रही है. झारखंड के क्रिकेटर पर भी बोली लगे व इस टीम को कोई फ्रेंचाइजी ले.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:54 PM

दुमका. टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया दिसंबर के अंत में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग का आयोजन करेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए दुमका जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव संदीप कुमार जयबमबम ने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुरजीत झा तथा महासचिव अजय कुमार साव से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अमिताभ कहे जाने वाले सुपरस्टार सह लोकसभा सदस्य रवि किशन शुक्ला लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन इस बात के लिए प्रयासरत है कि पहली बार आयोजित इतने बड़े आयोजन में झारखंड के क्रिकेटर पर भी बोली लगे तथा झारखंड से भी कोई फ्रेंचाइजी ले. श्री बमबम ने बताया कि इसके लिए प्रथम चक्र के दो दिवसीय चयन शिविर का आयोजन रांची के एचईसी धुर्वा गोलचक्कर मैदान में 26 एवं 27 नवंबर को किया जा रहा है जबकि सूचीबद्ध खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाकर चयन 3 एवं 4 दिसंबर को गोरखपुर में किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागी अंतिम तिथि 20 नवंबर तक WWW.TBCCL.COM पर लॉगिन कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्टर्ड प्लेयर का ही सिर्फ ऑक्शन होगा तथा झारखंड से रजिस्टर्ड प्लेयर को झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल ईमेल jtbca.ranchi @gmail.com पर रजिस्ट्रेशन की पर्ची को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा. सचिव श्री बमबम ने बताया कि लीग के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. इसके तहत प्रथम पुरस्कार 12 लाख रुपए एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार 8 लाख रुपये एवं ट्रॉफी के अलावा बेस्ट बैटर्स, बॉलर तथा ऑलराउंडर को बाइक एवं ट्रॉफी के साथ-साथ अन्य टॉप टेन प्लेयर्स को 25 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जायेगी. प्रतियोगिता में कुल 12 फ्रेंचाइजी की टीम होगी. प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे जिनमें से 2 अंडर-19 एवं 2 अंडर-17 के होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version