श्रावणी मेला में टेंट सिटी मिटा रहा है श्रद्धालुओं की थकान

श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था है. श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. रोजाना हजारों श्रद्धालु टेंट सिटी पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:05 PM

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकिनाथ धाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा उच्चस्तरीय व्यवस्था की गयी है. बासुकिनाथ प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को पूरा मेला परिसर साफ-सुथरा दिखायी देता है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है. श्रद्धालुओं के आवासन के लिए भव्य टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु टेंट सिटी पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश से आये श्रद्धालु गोरखनाथ सिंह ने बताया कि बासुकिनाथ में हम श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था काफी अच्छी है. साफ-सफाई भी बेहतर है. श्रद्धालुओं ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता दिखायी दे रही है. यहां के लोगों का व्यवहार भी काफी विनम्र है. पूरे मेला क्षेत्र नंदी चौक के समीप व दर्शनीयाटिकर टेंट सिटी में करीब 4000 श्रद्धालुओं के लिए विश्राम करने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति जगह-जगह पर की गयी है. बासुकिनाथ आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएं, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान, दंडाधिकारी इसे सुनिश्चित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version