news of fire : आग से फूस की झोपड़ी जली, 15 हजार का नुकसान
सालतोला पंचायत के पाकुड़िया गांव में रविवार की रात की घटना
रानीश्वर. सालतोला पंचायत के पाकुड़िया गांव में रविवार की रात अगलगी से घर जलकर राख हो गया. गांव के दरोगा मरांडी के घर पर रात के करीब 10:00 बजे आग लग गयी थी. कैसे आग लगी. इसका पता नहीं चल पाया है. फूस की छत व ताड़ के पत्ते की छावनी जल गयी है. मुखिया मनीषा मरांडी से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल से मजदूरी कर लाये 15 हजार रुपये घर पर रखा था. आगलगी से नकद रुपए व धान, चावल, बर्तन आदि सामान जल गये है. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया तथा अन्य घरों को जलने से बचा लिया. दारोगा के परिवार में 5 सदस्य हैं. गांव में रविवार को काली प्रतिमा विसर्जन भी था. लोग प्रतिमा विसर्जन पर भी व्यस्त थे. मुखिया ने बताया कि उनके स्तर से तत्काल चावल तथा तीन कंबल उपलब्ध कराया गया है. सूचना पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी भी पहुंच कर क्षति का आकलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है