10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर की आग से खपरैल की झोपड़ी जल कर राख, डेढ़ लाख की क्षति

गृहस्वामी ने जलता हुआ सिलिंडर कुएं में फेंका, बच गये कई घर

दुमका नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़हलबिल हरिजन कॉलोनी की झोपड़ी में गैस सिलिंडर लीक करने से आग लग गयी. देखते ही देखते झोपड़ी जल कर राख हो गयी. आसपास के लोगों की सहायता से पानी डालकर आग को बढ़ने से रोका और काबू पाया. स्थानीय लोगों ने अगलगी की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस और अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों के द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. गृहस्वामी चंद्रशेखर रजक ने बताया कि शुक्रवार की शाम गैस सिलिंडर लीक करने से घर में अचानक आग लग गयी. धुआं और आग की लपट को देखते हुए लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने पानी मारकर आग को बढ़ने से रोका. आसपास के घरों तक आग नहीं पहुंची. तब गैस सिलिंडर में आग लग चुकी थी. उसे बुझाने का प्रयास किया. जब आग नहीं बुझी तो जलते हुए गैस सिलिंडर को कंबल से ढंककर घर के पास स्थित कुएं में डाल दिया. अग्निशमन वाहन कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. लोगों की सूचना पर अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलिंडर को कुएं से बाहर निकाला. उस वक्त भी रेगुलेटर से गैस निकल रही थी. कर्मियों ने सिलिंडर में लगा रेगुलेटर को बंद किया. कर्मियों ने बताया कि छठ पूजा के लिए बने गेट की ऊंचाई कम होने के कारण अग्निशमन वाहन को पार होने में परेशानी का सामना करना पड़ा. गृहस्वामी चंद्रशेखर ने बताया कि वह कपड़ा धोने का काम करता है. पूजा के उपलक्ष में टेंट हाउस वालों ने कपड़ा धोने को दिया था. अगलगी की घटना में झोपड़ी सामान के अलावा टेंट हाउस का कपड़ा जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया अगलगी की घटना में डेढ़ से दो लाख का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें