जेल अदालत में बंदियों के आवेदन पर नहीं हो सका विचार

जेल अदालत में बंदियों के आवेदन पर नहीं हो सका विचार

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:16 PM

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में केंद्रीय कारा में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन प्राधिकार के अध्यक्ष एवं पीडीजे संजय कुमार चंद्रहियावी के निर्देशानुसार किया गया. शिविर की अध्यक्षता सीजेएम अनूप तिर्की ने की. इस अवसर पर सीजेएम दुमका, एसीजेएम, और न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद जावेद खान के न्यायालयों में लंबित कुल 10 वादों के आवेदन जेल अदालत के लिए प्रस्तुत किये गये थे. हालांकि, सभी मामलों में बंदियों की शेष सजा अवधि कम होने के कारण इन पर विचार नहीं किया जा सका. शिविर में महिला बंदियों के अधिकारों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी. साथ ही, जिन महिला बंदियों को कानूनी सहायता की आवश्यकता थी, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कारा दुमका के कारापाल, लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिकंदर मंडल, सरोज गण , अंकित कुमार सिंह , न्यायालय कर्मी, कारा कर्मी और बंदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version