23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे : देवेंद्र कुंवर

नोनीहाट जलापूर्ति योजना से मुस्लिम टोला में भी जलापूर्ति बहाल कराने हेतु निर्देश दिया.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें विधायक देवेंद्र कुंवर उपस्थित हुए. विधायक ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सभी तरह के विकास योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ कुंदन भगत एवं सीओ संजय कुमार की उपस्थिति में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, विद्युत आदि विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. विधायक श्री कुंवर ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति व जरूरतमंदों तक पहुंचे ऐसी प्राथमिकता होनी चाहिए. नोनीहाट जलापूर्ति योजना से मुस्लिम टोला में भी जलापूर्ति बहाल कराने हेतु निर्देश दिया. विद्युत विभाग के कोई अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. इसे लेकर शो-कॉज करने बात कही. वर्ष 2023 में टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत उपलब्ध कराये गये राशि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. टीबी मुक्त पंचायत के लिए शंकरपुर, सहारा एवं नोनीहाट का चयन किया गया, जिसमें शिविर लगाकर टीबी नमूना जमा किया जा रहा है. बीडीओ व सीओ ने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए जमीन चिह्नित करने में सभी सदस्य सहयोग करें. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, उपप्रमुख प्रयाग मंडल, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, बीइइओ, बीएओ, सीडीपीओ ऋतु कुमारी, बीपीआरओ सहित पंचायत प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पीएचइडी सभी गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करायें विधायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों को शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जेई को हथनामा, गिधनी व नरचा गांव में पेयजल सुविधा बहाल कराने हेतु निर्देश दिया. जल नल योजना के तहत पानी सप्लाइ नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधयों ने चिंता जाहिर की. बीइइओ मो. जमालुद्दिन द्वारा बताया गया कि 2023-24 में 3477 एवं 2024-25 में 1260 साइकिल वितरण हो चुका है. पशुपालन पदाधिकारी जरमुंडी द्वारा गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग के तहत वितरण से संबंधित जानकारी दी गई. कृषि विभाग के बीटीएम एवं बीएडी द्वारा जिला से प्राप्त प्रत्यक्षण हेतु बीज वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. सीओ द्वारा सड़क दुर्घटना एवं राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के संबंध में पविस्तृत जानकारी दिया गया. अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास पीएमजेएएनएमएएन के तहत आवास लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मथुरा बेलटीकरी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन मवि में करने हेतु पंचायत समिति सदस्य ने मांग की. सभी आंगनबाड़ी केंद्र में मीनू के आधार पर पोषाहार बच्चों को उपलब्ध कराने हेतु सीडीपीओ को निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें