झाड़ी से मजदूर का शव मिला, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

जामा थाना क्षेत्र की भुटोकोरिया पंचायत अंतर्गत काशीकोड़िया गांव के पास से झाड़ी से गुरुवार को जामा पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान काशीकोड़िया गांव के सुरेश साह के पुत्र 30 वर्षीय रघु साह के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:18 PM

जामा. जामा थाना क्षेत्र की भुटोकोरिया पंचायत अंतर्गत काशीकोड़िया गांव के पास से झाड़ी से गुरुवार को जामा पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान काशीकोड़िया गांव के सुरेश साह के पुत्र 30 वर्षीय रघु साह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह अपने गांव के युवा साथी के साथ शराब पीने घर से निकला था. पर देर शाम तक काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. घर भी नहीं लौटकर आया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क से हटकर घने झाड़ी में उसका शव पड़ा पाया, जिसकी जानकारी जामा थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया. देर शाम तक परिजनों ने जामा थाने में आवेदन नहीं दिया था. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version