13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के सामने पहाड़ की तरह खड़ा है महागठबंधन: हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में दक्षिणबहाल में चुनावी जनसभा की.

संवाददाता, जामताड़ा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में दक्षिणबहाल में चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने मिलकर इरफान अंसारी पर मुहर लगाया है. वह इरफान अंसारी को फिर से जिताने का आग्रह करने आये हैं. कहा कि पूरे देश के विपक्ष के लोग झारखंड में डेरा डाले हुए हैं. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा फिरकापरस्तों को हमलोगों ने पांच साल सत्ता से बाहर रखा है. पांच सालों में भाजपा की इतनी छटपटाहट है, मानो बिना पानी के मछली छटपटाती हो. कहा फिर से ये सत्ता में आने के लिए तरह तरह के जुमले, तरह तरह के षडयंत्र रच रहे हैं. हमलोगों ने भी इस बार एक मजबूत इंडिया गठबंधन बनाया है, जिसमें कांग्रेस, झामुमो, राजद, वामदल के लोग हैं. हम लोगाें ने तय किया है, भाजपा को सिर्फ जामताड़ा विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड से खदड़ने का कार्य करेंगें. ये तभी संभव है जब यहां से इरफान अंसारी को जीतायेंगें और जामताड़ा से भाजपा को भगायेंगें. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की नजर यहां की खनिज संपदा, हमारे जल, जंगल, जमीन पर है. भाजपा गरीब, गुरबा, आदिवासी पर आये दिन नये नये षड़यंत्र, अत्याचार में लगे हुए हैं. अत्याचार से इस राज्य को बचाने के लिए हमलोगों ने गठबंधन बनाया है. कहा कि पांच साल की बड़ी चुनौती हमारे सामने रही. ढाई साल कोरोना जैसी महामारी ने खा लिया. ढाई साल समय मिला तो भाजपा के लोग राेज नये नये हथकंडे अपनाने लगे. यहां तक कि हमें जेल में डाल दिया, लेकिन कहावत है जाको राखे सईंया, मार न कोय..,. सीएम ने कहा कि, इनलोगों को हमें जेल भेजकर लगा कि सरकार गिरा देंगे. पार्टी तोड़ देंगें. लेकिन ये महागठबंधन आप सभी के सामने एक पहाड़ की तरह खड़ा है. आज इसको पार करना उनके बस की बात नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस राज्य के दलित, पिछड़े, गरीब, आदिवासी के लिए जो लकीर खींच दिये हैं. ये भाजपा के लोग 20 साल में अपना एक काम बता नहीं सकते. कहा एक भी काम भाजपा के लोग आदिवासी, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के बारे में नहीं बता सकेगा. भाजपा के लोग सिर्फ जाति, धर्म के नाम पर उन्माद फैलाकर चुनाव लड़ो, फूट डालो राज करो का काम करते हैं. लेकिन हमलोग जाति धर्म से ऊपर उठकर हर जाति, हर धर्म के लोगों के लिए काम करते हैं. कहा कि आज इस राज्य के आधी आबादी काे एक-एक हजार रुपये खाते में जा रहे हैं. अगली बार सरकार बनेगी, तो पांच साल के अंदर महिलाओं के खाते में एक-एक लाख भेजने का काम करेंगे. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, झामुमो नेता अशोक मंडल, प्रदीप मंडल, साकेश सिंह, आनंद टुडू, सगिर खान सहित अन्य थे. ——————————————————————– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इरफान अंसारी के समर्थन में की चुनावी सभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें