अनुपयोगी जगह पर बना लाखों का भवन, परिसर में किसान सुखाते हैं धान व मक्के की फसल

दो वर्षों से बंद पड़ा है स्वास्थ्य उपकेंद्र फिटकोरिया का नवनिर्मित भवन

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:17 PM

रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड की भातुड़िया ए पंचायत के फिटकोरिया गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का नवनिर्मित भवन बेकार पड़ा है. लगभग दो वर्षों से भवन का ताला तक नहीं खुला है. भवन निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र फिटकोरिया के भवन को लगभग दो वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया था, उस समय से ही भवन में ताला बंद है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन के परिसर का उपयोग फिटकोरिया के ग्रामीण खलिहान के रूप में कर रहे हैं. इस परिसर का उपयोग ग्रामीण धान रखने तथा झाड़ने के साथ-साथ मक्के, कुदरुम, अरहर आदि की तैयार फसल को सुखाने के लिए भी करते हैं. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सरकार ने फिटकोरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन तो बना दिया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा रामगढ़ प्रखंड में कार्यशील स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सूची में फिटकोरिया का नाम ही नहीं है. इस कारण तकनीकी रूप से यहां पर स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित नहीं हो सकता. फिटकोरिया से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर खैरबन्नी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिसका अपना भवन पूर्व से ही बना हुआ है. ऐसे में इतनी कम दूरी के बीच एक और स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन केंद्र की स्थापना के बगैर ही किस आधार पर बनाया गया. इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. विभाग की सूची में स्वास्थ्य उपकेंद्र का नाम नहीं प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को फिटकोरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन पूर्व में हस्तगत कराया गया है. लेकिन विभागीय सूची के अनुसार फिट कोरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वीकृत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने फिटकोरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए ना तो किसी पद का सृजन किया है. ना ही यहां के लिए दवा आदि ही आवंटित की गयी है. इस कारण फिट कोरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू नहीं हुआ है. काेट फिटकोरिया गांव स्वास्थ्य उपकेंद्र खैरबन्नी के पोषक क्षेत्र में आता है. खैरबन्नी में स्वास्थ्य उपकेंद्र विधिवत रूप से संचालित हो रहा है. अपना भवन भी है. ऐसे में फिटकोरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन किस आधार पर बनाया गया. इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. डॉ राम प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version