14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25-30 रुपये से बढ़कर आलू-प्याज की कीमत 40-50 रुपये पहुंची

रविवार को अचानक आलू प्याज का दाम बढ़ जाने से साधारण लोग

रानीश्वर. पश्चिम बंगाल से आलू झारखंड आने पर बाॅर्डर पर रोके जाने से यहां अचानक आलू-प्याज की कीमत बढ़ गयी है. रविवार को रानीश्वर के साप्ताहिक हटिया में आलू प्रति किलो 40 रुपये की दर से तथा प्याज प्रति किलो 50 रुपये की दर से बिक रहा था. कई दुकानदारों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिउड़ी या सैंथिया से झारखंड के रानीश्वर, दुमका की ओर आलू लाने से दोनों राज्यों के सीमा पर बनाये गये चेकपोस्ट पर पुलिस कर्मियों द्वारा रोका जा रहा है. वहीं वहां के स्थानीय लोगों द्वारा भी रोका जा रहा है. कुछ दिन पहले आलू स्थानीय बाजार में 25-30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. वहीं प्याज 35-40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. रविवार को अचानक आलू प्याज का दाम बढ़ जाने से साधारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उल्लेखनीय रहे कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से झारखंड आलू भेजने पर पाबंदी लगा दिये जाने से पश्चिम बंगाल के कोल्ड स्टोरेज के मालिकों ने हड़ताल किया था. फिर स्थिति सामान्य होने के बाद आज से एक बार फिर से पश्चिम बंगाल से आलू झारखंड भेजने से रोका जा रहा है. दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र का बाजार पश्चिम बंगाल पर ही निर्भर करता है. आलू-प्याज के अलावा अन्य सामग्री पश्चिम बंगाल से ही मंगवायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें