माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा मांग-पत्र

काठीकुंड पहुंच कर सांसद नलिन सोरेन और विधायक आलोक कुमार सोरेन को सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:23 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के दर्जनों सदस्यों ने शनिवार को काठीकुंड पहुंच कर सांसद नलिन सोरेन और विधायक आलोक कुमार सोरेन को सम्मानित किया. चार सूत्री मांग-पत्र सांसद और विधायक को सौंपा. सांसद व विधायक को सौंपे गये मांग-पत्र में सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की प्रोन्नति के लिए आदेश संख्या 1726 को निरस्त करके सभी कोटि के माध्यमिक शिक्षकों को एमएसीपी की प्रोन्नति करने, सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के पद प्रोन्नति (प्रधानाध्यापक) के लिए निर्गत संशोधन 355 को निरस्त करते हुए वरीयता-सह-मेधाक्रम में 50 प्रतिशत प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति एवं 50% न्यूनतम 8 वर्षों का शिक्षण अनुभव के आधार पर सीधी भर्ती करने, सभी कोटि के उच्च विद्यालयों में लाइब्रेरियन एवं विद्यालय में रात्रि प्रहरी का पद सृजन एवं नियुक्ति, अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों की सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के समान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांगें शामिल हैं. विधायक ने निष्पादन करने की दिशा में पहल करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो, प्रमंडलीय अध्यक्ष दिलीप कुमार झा, शिशिर कुमार घोष आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version