बाल विवाह रोकने पहुंची प्रशासन की टीम ने वधू को बालिग पाया, खेद जताकर लौटी टीम
जरमुंडी प्रखंड के कालाडुमरिया पंचायत अंतर्गत बांसजोड़ा गांव की घटना है. बाल विवाह रोकने पहुंची प्रशासन की टीम ने वधू को बालिग पाया. इसके उपरांत खेद जताकर टीम लौट गयी.
बासुकिनाथ. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाडुमरिया पंचायत के बांसजोड़ा में बाल विवाह रोकने पहुंची टीम को बेरंग लौटना पड़ा. बता दें कि दलबल के साथ शादी रूकवाने पहुंची टीम ने जांच की तो वधू लड़की की उम्र 19 वर्ष पाया. घरवालों ने स्कूल का प्रमाण पत्र दिखाकर पुष्टि करते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में युवती ने पहली बार मतदान भी किया है. पूरी तरह छानबीन कर संतुष्ट हुई टीम आखिरकार युवती और परिजनों से खेद व्यक्त किया. चाईल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर बालविवाह रोकने पहुंची टीम बेरंग लौटआई. इस संदर्भ में बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत ने बताया कि चाईल्ड हेल्पलाइन दुमका से बाल विवाह रोकने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस को मौके पर भेजा गया।जांच करने पर वधू की उम्र शादी योग्य पाई गई. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लड़की की जन्मतिथि सर्टिफिकेट में 5 मई 2005 दर्ज है. उन्होंने बताया कि किसी ने गलत सूचना दी थी. शादी के दिन वधू पक्ष द्वारा विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।ऐसे में शादी के दिन गलत सूचना देकर शिकायत कर्ता ने गलत मंशा से सूचना हेल्पलाइन को भेजी. उन्होंने गलत सूचना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है