गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान प्रस्तुत करनेवाले दल का किया चयन

राष्ट्रगान गानेवाले दलों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय निर्णायक दल के द्वारा प्लस टू जिला स्कूल के प्रशाल में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:06 PM

संवाददाता, दुमका गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाइन समेत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यालय में झंडोत्तोलन के समय राष्ट्रगान गानेवाले दलों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय निर्णायक दल के द्वारा प्लस टू जिला स्कूल के प्रशाल में किया गया. तीन सदस्यीय निर्णायक दल के रूप में बीइइओ दुमका कैलाश पातर, प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका की शिक्षिका सुषमा हांसदा व प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांगुरडीह जामा महेंद्र प्रसाद साह ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पुलिस लाइन समेत विभिन्न कार्यालय के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रगान गाने वाले टीमों का चयन किया. इसमें प्लस टू जिला स्कूल दुमका, प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका, मारवाड़ी बालिका उच्च विद्यालय दुमका, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, लिटिल एंजेल स्कूल दुमका, संत तेरेसा उच्च विद्यालय दुधानी, सेंट जोसेफ उच्च विद्यालय दुमका, बाल भारती स्कूल दुमका, मध्य विद्यालय कडहलबिल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका के छात्राओं ने भाग लिया. पुलिस लाइन में राष्ट्रगान प्रस्तुति के लिए संत टेरेसा उच्च विद्यालय दुमका प्लस टू जिला स्कूल दुमका व सिदो कान्हू हाइस्कूल दुमका से कुल 21 छात्राओं का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version