वादे के अनुरूप कार्य व भुगतान करने की रैयतों ने की मांग

ग्रामसभा में पारित हुए प्रस्ताव, कंपनी को सौंपा जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:47 PM

गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड ओड़मो पंचायत में कोल ब्लॉक का आवंटन प्राप्त करनेवाली कंपनी नैवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड से प्रभावित तीन गांव कुंडापहाड़ी, चिरुडीह और मोहुलडाबर के ग्राम प्रधान शिवधन हेंब्रम, बिनाज हांसदा और दूरबिन मुर्मू की मौजूदगी में ग्रामसभा हुई. जिसमें ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रभावित तीन गांव के ग्रामीण ने कोल ब्लॉक कंपनी से मिलनेवाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए प्रस्ताव को पारित किया, जिसमें प्रभावित क्षेत्र के सभी बच्चों के लिए पढ़ाई की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था, चिह्नित कॉल ब्लॉक द्वारा उपयोग में लायी जानेवाली जमीन के अलावा बची हुई जमीन पर आश्रितों को पुर्नवास की व्यवस्था कराने, प्रभावित रैयतों को उचित समय में पूर्ण रूप से बकाया राशि देने व कंपनी के द्वारा जितने भी अधूरे कार्य है, उसे जल्द पूर्ण कराने की मांग रखी गयी. वहीं हर परिवार को प्रधानों की अध्यक्षता में तय की गयी चावल की मात्रा हर महीने वितरित कराने, 18 वर्ष से ऊपर की आयु के युवा और युवतियों को कंपनी में रोजगार देने, पानी के टंकी से जल कही उपलब्धता सुनिश्चित कराने व कंपनी के द्वारा पूर्व में किये गये कथित वादे के अनुसार मरीजों के इलाज में वित्तीय सहयोग को जल्द लागू कराने की मांग पर भी चर्चा की गयी. प्रधान बीनाज हांसदा ने बताया कि सर्वसम्मति से बैठक में इन प्रस्ताव को पारित किया गया. प्रस्ताव नैवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड के उच्चाधिकारी को सौंपा जायेगा. मौके पर विषम हेंब्रम , प्रेम सोरेन, बरसन हेंब्रम, अनिल मोहली, सरकार हांसदा, परमेश्वर हेंब्रम आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version