पीजेएमसीएच से डॉक्टरों ने किया था रेफर, हायर सेंटर नहीं ले गये परिजन प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र की बारा पंचायत के महेशपुर गांव के 38 वर्षीय युवक की मौत बीती रात मारपीट के बाद इलाज के अभाव में हो गयी. मृतक 38 वर्षीय सुनील मुर्मू की मां फुलीन हेंब्रम ने जामा थाना पुलिस को लिखित जानकारी दी है कि 24 दिसंबर को उनका बेटा बारापलासी हटिया से लौटा था, फिर अपने ससुराल सिजुआ मोटरसाइकिल से गया था. देर रात को ससुराल से लौटने के क्रम में करेला मोड़ के पास उसके साथ मारपीट की गयी, उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. सुनील के घायल होने की सूचना किसी ने उसकी मां को दी थी. उस शख्स ने बताया था कि उसके बेटे के साथ मारपीट हो रही है. परिजन जब घटनास्थल पर करेला मोड़ पहुंचे तो पाया कि गांव के लाल किस्कू व सुशील किस्कू उसको घायल अवस्था में पकड़ कर गांव की ओर ला रहे हैं. परिजनों को देखते ही दोनों आरोपी जमीन पर छोड़कर फरार हो गये. घायल अवस्था में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण परिजन उसे उलटे घर ले आये. बीती रात उसकी मौत महेशपुर गांव स्थित उसके घर पर हो गयी. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है