मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र की धोबना हरिणबहाल पंचायत भवन का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लाखों की सरकारी संपत्ति की चोरी कर ली है. इसकी सूचना मिलने पर पंचायत सचिव, मुखिया, प्रज्ञा केंद्र संचालक व रोजगार सेवक पंचायत भवन पहुंचे. देखा तो पाया कि मुख्य द्वार का ताला टूटा है. अंदर भंडार कक्ष का ताला टूटा था. भंडार कक्ष से दो पंखे गायब मिले. वहीं चोरों ने कंप्यूटर कक्ष के दो ताला को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर 24 बैट्री चुरा ली और यूपीएस को क्षति पहुंचायी है. इसकी सूचना मुखिया पुतूल मुर्मू ने थाना प्रभारी मसलिया को दी. थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू पंचायत भवन पहुंचकर हर बिंदुओं पर पूछताछ की. इस संबंध में पंचायत सचिव मृदुल कुणाल ने थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. फ़ोटो/धोबना हरिणबहाल पंचायत के सामने खड़ा मुखिया,पंस व अन्य फ़ोटो/घटना स्थल पर पूछताछ करते थाना प्रभारी ऑनलाइन यूपीएस की चोरी की गयी बैटरियां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है