रामगढ़ के सिंदुरिया गांव में चोरों का उत्पात, एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों व घरों में हुई चोरी
रामगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन घरों एवं दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की ये सारी घटनाएं शुक्रवार रात की है.
रामगढ़. थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात में जमकर उत्पात मचाया. एक ही रात में आधा दर्जन घरों एवं दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की ये सारी घटनाएं शुक्रवार रात की है. अज्ञात चोरों द्वारा एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक घरों एवं दुकानों में चोरी की घटना से सिंदुरिया के लोग परेशान एवं डरे हुए हैं. सिंदुरिया गांव के व्यवसायी ब्रजेश भगत के अनुसार शुक्रवार को देर रात दुकान बंद कर अपनी दुकान के ऊपर बने मकान में सोने चले गए. शनिवार की सुबह शोरगुल सुनकर उनकी आंखें खुली. जब जगे तो देखा कि दुकान के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हैं. पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि तुम्हारे तथा तुम्हारे भाई राजेश भगत की दुकान का ताला टूटा हुआ है. ग्रामीणों की बात सुनकर आनन-फानन में नीचे आया तो देखा कि दुकान के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त है. भाई राजेश भगत की दुकान के कैश बॉक्स में रखे हुए लगभग 25 हजार रुपये नगद तथा स्टेशनरी का काफी सामान गायब है. बाद में पता चला कि चोरों ने गांव के उत्तम मंडल, भीम मंडल, राजीव गुप्ता तथा फुलमनी फकराइन के घरों में भी घुसने का प्रयास किया है. भीम मंडल के घर की दीवार में छेद कर चोर अंदर प्रविष्ट हुए थे मगर कुछ ले नहीं सके. वहीं राजीव गुप्ता के घर के दरवाजे को तोड कर चोर भीतर घुसे थे. उत्तम मंडल के घर के भीतर टंगे जींस पैंट की जेब में रखे लगभग 21 हजार रुपए लेकर चोर फरार हो गए. चोरी से पीड़ित दुकानदार राजेश भगत दिव्यांग है तथा वे बोल नहीं सकते. वह अपनी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता से दुकान चलाते हैं. चोरी की वारदात ब्रजेश भगत की दुकान के बाहर लगी सीसीटीवी के साथ-साथ आस-पास के अन्य दुकानों के बाहर लगी सीसीटीवी कमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में ताला तोड़ते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं. उन लोगों ने अपने मुंह पर गमछा लपेट रखा है. चोरों के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं है. एक साथ कई घरों में चोरी की वारदात होने से पुलिस भी सकते में है. विगत दिनों कड़बिंधा के बेसिक स्कूल में भी चोरी की घटना हुई थी. स्कूल से चोरों ने स्मार्ट क्लास में लगा सारा सामान चुरा लिया था. विद्यालय में चोरी के चार दिन बीत जाने के बाद भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. चोरी से पीड़ित सिंदुरिया के व्यवसायी ब्रजेश भगत के लिखित आवेदन के बाद रामगढ़ थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. शनिवार की दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों ने सिंदुरिया पहुंचकर पीड़ितों से मामले की जानकारी ली.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी :
सिंदुरिया में एक ही रात छह स्थानों पर चोरी की वारदात से संबंधित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से भी चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
– शशिकांत साहू, थाना प्रभारी, रामगढ़.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है