दुमका : शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. वाहन चोर गिरोह तो पहले से ही सक्रिय थे. अब चोरों ने रुपये छिनतई का नया तरीका निकाला है. पहले बाइक सवार उचक्के रुपये से भरा थैला छीनकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. अब उचक्के रुपये से भरे थैले में ब्लेड मारकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर में 12 दिसंबर को ऐसा ही दो मामला सामने आया. जिसमें उचक्कों ने बैंक उपभोक्ता के थैले में ब्लेड मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें एक उपभोक्ता से 80 हजार और दूसरे के थैले से 50 हजार रुपये ले कर चलते बने. दो पीड़ितों के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दुधानी भागलपुर रोड निवासी शिव प्रसाद पंडित (72) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 12 दिसंबर को वह घर बनवाने के लिए रुपये निकलने एसबीआइ मुख्य शाखा गये थे. 80 हजार रुपये निकासी कर घर लौट रहे थे. मारवाड़ी चौक के पास टोटो पर सवार होकर घर जा रहे थे. बैठते ही चार लड़के टोटो पर अगल बगल में बैठ गये. यज्ञ मैदान के पास चारो उतर गये. घर पहुंचकर देखा कि थैला को दोनों ओर से ब्लेड से काटकर रुपये चोरी कर ली गयी है. वहीं दूसरी घटना दुधानी स्थित एसबीआई शाखा में घटी. दुधानी केवट पाड़ा निवासी मुकेश कापरी ने बताया कि वह पत्नी के साथ एक लाख 30 हजार रुपया जमा करने बैंक गये थे. पत्नी के पास रुपये से भरा थैला रखकर फॉर्म भरने के लिए लाने गये. उस दौरान चोरों ने ब्लेड मारकर थैले से 50 हजार रुपये निकाल लिया. शेष रुपये नहीं निकाल सके. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर चोरी की लिखित सूचना नगर थाना को दी.